छत्तीसगढ़
निकाय चुनाव के तारीखों की घोषणा से पहले कांग्रेस की बैठक, पार्टी के वरिष्ठ नेता हुए शामिल

रायपुर। निकाय चुनाव की घोषणा से पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी की एक बड़ी बैठक आज राजीव भवन में शुरू हो गई है। इस बैठक में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और 20 से अधिक कांग्रेस विधायक शामिल हुए हैं।
बैठक में मुख्य रूप से चुनाव की रणनीति और प्रत्याशी चयन के मापदंडों पर चर्चा हो रही है, ताकि पार्टी आगामी नगरीय निकाय चुनाव में मजबूत स्थिति में रह सके। इसके साथ ही कांग्रेस के सहप्रभारी विजय जांगिड़, ज़रिता लैतफलांग और एस शंपथ कुमार भी बैठक में मौजूद हैं।
यह बैठक पार्टी की चुनावी तैयारी का हिस्सा है, जिसमें चुनावी दिशा-निर्देश तय किए जाएंगे और पार्टी के प्रत्याशियों के चयन को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा।