छत्तीसगढ़जिले

पेंड्रा में नशे में टल्ली मिला प्रधानपाठक, स्कूल छोड़कर पंच के घर चल रही था मांस-मदिरा पार्टी

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के स्कूलों में नशे में धुत्त शिक्षकों के वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं। बिलासपुर जिले के मस्तूरी के बाद अब गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के नाका गांव में पदस्थ प्रधान पाठक जलेश्वर प्रसाद साव का स्कूल समय में मांस-मदिरा सेवन करने का वीडियो सामने आया है।

वीओ- दरअसल, 28 फरवरी को स्कूल लगने के दौरान करीब 2 बजे मोहल्ले में चिकन और शराब पीते दिखे। स्कूल में जब शैक्षिक समन्वयक ध्यान सिंह वाकरे सुबह मध्यान्ह भोजन की मासिक जानकारी के लिए संकुल केंद्र नाका गए, तो प्रधान पाठक जलेश्वर अनुपस्थित मिले। जब रसोईया से पूछा गया, तो पता चला कि गांव के ही मोहल्ले में पंच के घर में स्वीपर के साथ मांस मदिरा का सेवन करने गए हैं। शैक्षणिक समन्वयक ने मौके पर पहुंचकर समझाइश भी दी। इस तरह का कृत्य करना उचित नहीं है। यह शासकीय गरिमा की विपरीत है, लेकिन प्रधान पाठक नहीं माने। इस मामले में विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिलीप कुमार पटेल ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है। जांच के बाद मामला सही पाए जाने पर शासन के नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button