Chhattisgarh

Chhattisgarh: 92 लाख मीट्रिक टन धान का उपार्जन, नीलामी की नियम एवं शर्तें खाद्य विभाग की वेबसाइट पर ऐसे करें चेक

रायपुर। (Chhattisgarh) खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में प्रदेश न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कुल 92 लाख मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया गया है। इसमें से कस्टम मिलिंग हेतु वर्तमान उपलब्ध लक्ष्य अनुसार लगभग 71.21 लाख मीट्रिक टन धान का निराकरण संभव होगा और लगभग 20.79 लाख मीट्रिक टन धान अतिशेष रहना संभावित है।

(Chhattisgarh) उक्त अतिशेष धान की नीलामी हेतु राज्य शासन की सैद्धांतिक सहमति के आधार पर मार्कफेड को कार्ययोजना तैयार कर प्रारंभिक तैयारी करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके परिप्रेक्ष्य में संभावित अतिशेष धान की नीलामी हेतु खुली निविदा के माध्यम से मेसर्स एनसीडीईएक्सई- मार्केट्स लिमिटेड को ऑनलाइन ई-ऑक्शन प्लेटफॉर्म संचालनकर्ता के रूप में चयनित किया गया है।

(Chhattisgarh) उक्त ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर संभावित अतिशेष धान की ई-नीलामी हेतु क्रेता पंजीयन की कार्यवाही 18 फरवरी 2021 से प्रारंभ की जा चुकी है। ई-ऑक्शन प्लेटफॉर्म का क्रेता पंजीयन की अर्हता व धान की नीलामी की नियम एवं शर्तें खाद्य विभाग की वेबसाइट www.khadya.cg.nic.in  मार्कफेड की वेबसाइट www.cgmarkfed.in  एवं मेसर्स एनसीडीईएक्सई-मार्केट्स लिमिटेड की वेबसाइट www.neml.in पर विस्तृत रूप से उपलब्ध है

Related Articles

Back to top button