छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: 50 दिन बीते धान का उठाव नहीं, 36 हजार क्विंटल धान खुले में पड़े, मौसम की मार कही बन ना जाएं मुसीबत!

बिपत सारथी@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। (Chhattisgarh) धान खरीदी बंद होने के 50 दिन बाद भी मरवाही के भर्रीडांड़ के धानखरीदी केंद्र में धान का उठाव नहीं होने से यहां करीब 36 हजार क्विंटल धान खुले में पड़े हुये हैं।
दरअसल मरवाही के भर्रीडांड़ में शासन की मंशा के अनुसार धान खरीदी तो हुई। यहां अब मिलर धान का उठाव नहीं कर रहे हैं। मिलर का फोकस गौरेला और पेंड्रा के पास के धान खरीदी केंद्रो से पहले उठाव करने का है।
(Chhattisgarh) जबकि भर्रीडांड़ में खुले में 36 हजार क्विंटल धान पड़े होने के कारण मौसम की मार के चलते काफी धान खराब भी हो रहे हैं। (Chhattisgarh) वहीं प्रशासन भी भर्रीडांड़ केंद्र से धान के उठाव नहीं होने की अनदेखी कर रहे हैं जबकि खरीदी केंद्र प्रभारी कई बार इसकी सूचना जिला प्रशासन को दे चुके हैं।