छत्तीसगढ़रायपुर

Chhattisgarh में कोरोना बेकाबू, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 1145 नए मरीज, इस जिले की बिगड़ी हालत

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पिछले 24 घंटे में लगातार दूसरे दिन रिकार्ड 1145 नए संक्रमित मरीज मिले हैं,जबकि रिकार्ड 12 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।इस दौरान 308 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया गया।

(Chhattisgarh) स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिन 1145 पाजिटिव मरीजों की पहचान की गई है, उनमें सर्वाधिक 364 रायपुर के हैं।इसके अलावा रायगढ़ के 117, बिलासपुर के 104,राजनांदगांव के 85,दुर्ग के 72,दंतेवाड़ा के 70,बस्तर के 48,सरगुजा के 40,कांकेर के 38,सुकमा के 28,बीजापुर के 25,सूरजपुर के 24,बलौदा बाजार के 23,धमतरी के 20,महासमुन्द के 17,नारायणपुर के 16,कोन्डागांव के 13,कबीरधाम के 11, गरियाबन्द.जांजगीर एवं अन्य राज्य के पांच-पांच,बालोद एवं कोरबा के चार-चार,जशपुर के दो,बेमेतरा.मुंगेली.पेन्ड्रा.कोरिया एवं बलरामपुर के एक-एक मरीज हैं।इन्हे भर्ती करवाने की प्रक्रिया जारी है।

बता दें कि प्रदेश (Chhattisgarh) अब तक सामने आए कुल 23199 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 13732 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 218 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 9249 मरीजों का उपचार जारी है।

Related Articles

Back to top button