Chhattisgarh: किसान मौत मामले में BJP के स्थगन प्रस्ताव पर हंगामा, सत्ता पक्ष के सदस्य ने क्या कहा पढ़िए
रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ में किसानों की खुदकुशी के बढ़ते मामले के बीच आज विपक्ष को सत्ता पक्ष ने घेर लिया। इसको लेकर सत्ता पक्ष ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया।
(Chhattisgarh)सत्ता पक्ष के सदस्य बृहस्पति सिंह ने आसंदी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थगन प्रस्ताव में किसान संजय सिंह का नाम मृतकों की सूची में शामिल हैं….मैं आपको बता दूं..वो जिंदा है. और मेरे कार्यकर्ता है….कहिए तो अभी फोन पर बात करा दूं.
Gariyaband: इस वजह से गाड़ाघाट के किसान काट रहे दफ्तरों के चक्कर, पढ़िए क्या है पूरा माजरा
सत्ता पक्ष के ऐसा कहने पर जमकर हंगामा
(Chhattisgarh)जैसे ही बृहस्पति सिंह ने ऐसा कहा कि सदस्य मोहन मरकाम समेत सत्ता पक्ष ने हंगामा कर दिया।
इधर संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे ने ज़िंदा किसान को मरा बताकर सदन में स्थगन पेश करने पर खेद प्रकट करने की बात कही।
सदन से मांगे माफी
वहीं मोहन मरकाम ने कहा-“मृत किसानों की सुची में ज़िंदा किसान का नाम क्यों है ? यह किसानों के नाम पर जिंदा व्यक्ति को मार दे रहे हैं.. सदन से माफ़ी माँगनी चाहिए”
इसके साथ ही सत्ता पक्ष की ओर से नारेबाज़ी शुरु हो गई। जिसके जवाब में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा-
“चर्चा शुरु कराई जाए”
लेकिन इसके बाद सदन में तेज नारेबाज़ी और शोरगुल हो गया। आसंदी ने सदन की कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित करने की व्यवस्था दी।