
मीनू साहू@बालोद. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेहतरीन पहल से विधायक कुंवर सिंह निषाद और सेवा सहकारी समितिअध्यक्ष राजेंद्र साहू ने भगवान बलराम की पूजा-अर्चना कर किसान कुटीर भवन का भूमि पूजन सेवा सहकारी समिति कोड़ेवा में किया।
सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि केंद्र की गलत नीति के कारण किसानों को धान की अतिरिक्त राशि 4 किस्तों में देनी पड़ रही।कांग्रेस ने 36 वादे किए थे, जिसमें से 2500 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी व किसानों के कर्ज माफ करने की बात कही गई थी। जिसे कांग्रेस की सरकार बनते ही पूरा किया गया।जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है।
वही राजेंद्र साहू ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भूपेश बघेल की सरकार किसानों की सरकार है। किसानों के हित में 90 प्रतिशत से ज्यादा काम हो रहा है। पूर्व की सरकार उद्योगपतियों की सरकार थी, जो किसानों के हित की अनदेखी करती थी।