देश - विदेश

Chhath Pooja 2021: छठ पूजा को लेकर लोगों में उत्साह, आज अस्ताचल सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य, जानिए प्रशासन की तैयारियां

नई दिल्ली। (Chhath Pooja 2021) लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर लोगों में उत्साह और रौनक देखने को मिल रही है और पूरे देश में भक्तिमय हो गयी है।

बात करें (Chhath Pooja 2021) राजधानी पटना की तो यहां के लोग आज अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देंगे जिसके लिये जहां साफ-सफाई से लेकर सुरक्षा और अन्य तैयारियां पूरी कर ली गयी है वहीं छठ व्रतियों में उत्साह और रौनक देखते ही बन रही है। छठ की छटा आज पूरी राजधानी में छाई हुयी है। घर से लेकर घाट तक, गलियों से लेकर सड़कों तक… हर तरफ आकर्षक सजावट दिख रही है। पुलिस प्रशासन भी अलर्ट है।

Jaspur: चंगाई सभा का आयोजन, धर्म परिवर्तन के आरोप में उड़ीसा के पास्टर समेत 5 लोग गिरफ्तार, धर्म विशेष को लेकर की जा रही थी अनर्गल बातें

पटना समेत पूरे बिहार के घर-घर में छठ के गीत गूंज रहे

(Chhath Pooja 2021) छठ को लेकर राजधानी पटना समेत पूरे बिहार के घर-घर में छठ के गीत गूंजने लगे हैं। “ केलवा जे फरेला घवद से, ओह पर सुगा मेड़राय, आदित लिहो मोर अरगिया., दरस देखाव ए दीनानाथ., उगी है सुरुजदेव., हे छठी मइयातोहर महिमा अपार., कांच ही बास के बहंगिया बहंगी लचकत जाय ….. , गीत सुनने को मिल रहे हैं।”

CRPF हवलदार के घर लगी आग, 13 साल की बच्ची ने तोड़ा दम, मौके पर पहुंची पुलिस

छठ घाट पर सुरक्षा तय करने सरकार ने जिला प्रशासन को दिया आदेश

राज्य सरकार ने हर छठ घाट पर सुरक्षा तय करने के लिए जिला प्रशासन को आदेश दिया है। प्रमुख घाटों पर गोताखोरों के साथ पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है, जिससे किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हो। राजधानी में गंगा घाटों की सुरक्षा पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। खासकर, किसी भी तरह की कोई भगदड़ न मचे, इसका ख्याल रखने की पूरी कोशिश जिला प्रशासन कर रहा है। पटना नगर निगम की ओर से शहर के पार्कों एवं सार्वजनिक स्थलों पर बने तालाबों में गंगाजल डाला जा रहा है। गंगाजल अस्थायी और स्थायी दोनों प्रकार की तालाबों में नि:शुल्क डाला जा रहा है। छठ घाट पर पुख्ता चिकित्सीय इंतजाम किये गये हैं। आपात परिस्थिति में एंबुलेस की मदद ली जा सकती है।

Related Articles

Back to top button