Chhath Pooja: छठ महापर्व का तीसरा दिन…आज डूबते सुर्य को दिया जाएगा अर्घ्य…जानिए इससे जुड़ी परपंरा?
नई दिल्ली। (Chhath Pooja) छठ महापर्व का आज तीसरा दिन है. आज डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. ये महापर्व की शुरूआत नहाय खान के साथ शुरू होकर चौथे दिन सुबह उगते सुर्य को अर्घ्य के साथ संपन्न होगा. (Chhath Pooja) अर्घ्य देने से पहले बांस की टोकरी को फलों, ठेकुआ, चावल के लड्डू और पूजा के सामान से सजाया जाता है. सूर्यास्त से कुछ समय पहले सूर्य देव की पूजा होती है फिर डूबते हुए सूर्य देव को अर्घ्य देकर पांच बार परिक्रमा की जाती है.
Corona का ‘नाइट कर्फ्यू’….सरकार ने लिया फैसला..सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की अपील
जानिए क्यों दिया जाता है डूबते सुर्य को अर्घ्य
(Chhath Pooja) पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, सायंकाल में सूर्य अपनी पत्नी प्रत्यूषा के साथ रहते हैं. इसलिए छठ पूजा में शाम के समय सूर्य की अंतिम किरण प्रत्यूषा को अर्घ्य देकर उनकी उपासना की जाती है. कहा जाता है कि इससे व्रत रखने वाली महिलाओं को दोहरा लाभ मिलता है. जो लोग डूबते सूर्य की उपासना करते हैं, उन्हें उगते सूर्य की भी उपासना जरूर करनी चाहिए.
ज्योतिषियों का कहना है कि ढलते सूर्य को अर्घ्य देकर कई मुसीबतों से छुटकारा पाया जा सकता है. इसके अलावा इससे सेहत से जुड़ी भी कई समस्याएं दूर होती हैं. वैज्ञानिक दृष्टिकोण के मुताबिक ढलते सूर्य को अर्घ्य देने से आंखों की रोशनी बढ़ती है.