धमतरी

Cheating Person: रकम चार गुना करने का झांसा, बाबा ने एक व्यक्ति को लगाया 10 लाख का चूना, थाने पहुंचा मामला

संदेश गुप्ता@धमतरी।  (Cheating Person) जिले में बाबा ने चार गुना रकम करने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है. पीडित ने अर्जुनी थाना पहुंचकर रिपोट दर्ज कराया है.

अर्जुनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तरूण साहू पिता हेमूराम साहू ग्राम खरतुली का रहने वाला है जिसका करीब 1 वर्ष पूर्व ग्राम परसतरई (अर्जुन्दा) के संतोष विश्वकर्मा नामक बाबा से परिचय हुआ था.बाबा संतोष विश्वकर्मा अपने चेला ग्राम कोडेवा निवासी संतराम जोशी के साथ उनके घर आना जाना करते थे जो एक फरवरी 2021 को संतोष विश्वकर्मा ने उसे बताया कि यादव नामक व्यक्ति कोई भी नोट को चार गुना बनाकर देता है। (Cheating Person) जिसका नमूना मेरे पास है कहकर 100-100रू का तीन नोट दिखाया तथा 8 जुलाई को मोबाइल से तरूण को अपने आप को यादव बताकर संतोष विश्वकर्मा द्वारा नंबर देने की बात बताकर रकम चौगुना वाले डेमो दिखाना है बोलकर ग्राम खरतुली आये और थाली में कुछ केमिकल डालकर उनको दिये गये 500 रू के ओरिजनल नोट से कोरे कागज पर 500-500रू का तीन नोट बनाकर तरूण को उनके घर खरतुली में दिखाया.

Accident: भीषण सड़क हादसे से मचा कोहराम, तेज रफ्तार ट्रक ने पुल किनारे ट्रक को मारी टक्कर, 18 लोगों ने तोड़ा दम, कई घायल

(Cheating Person) वही 22 जुलाई को भी उसी तरह ही 500रू के 10 नोट को 24 नोट बनाकर तरूण को दिखाया तथा 24 जुलाई को यादव नामक बाबा, संतोष  विश्वकर्मा एवं संतराम जोशी तीनो फिर से उनके घर सुबह 09.00 बजे आये और नोट चार गुना करने की बात कहकर दस लाख रू लिये और उस रकम को एक काले कलर के कपडे में बांधकर सामने रखा और तरूण को बोला कि तुम तुलसी माता का पुजा करके आओ फिर पैसा को केमिकल में डालकर दस लाख रू को चालीस लाख रू बनाएंगे.जिसके बाद तरूण पुजा कर रहा था उसी समय यादव बाबा आया और बोला कि रकम को केमिकल में डुबा दिया हूं।

शाम 06.30 बजे तक इंतजार करना कहकर अपने दोस्त से मिलकर आता हूं बोलकर दोपहर 2 बजे उनके घर से चला गया जो देर रात तक वापस नही आने पर तथा उसका मो0न0 बंद बताने पर संतोष विश्वकर्मा संतराम जोशी से लगातार मोबाईल से संपर्क करने पर यादव बाबा का कोई पता नही चलने पर 27 जुलाई को यादव बाबा द्वारा बनाये गये बंडल को खोलकर देखे तो उसमें कोरा कागज निकला.वही धोखाधड़ी का अहसास होने पर तरूण साहू ने तत्काल अर्जुनी थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया.फिलहाल अर्जुनी पुलिस मामला दर्जकर जांच में जुट गई है.

Related Articles

Back to top button