Chhattisgarh
Chattisgarh: मुख्यमंत्री के हंटर वाले बयान पर पूर्व सीएम का पलटवार, कहा- पुरंदेश्वरी जी की सक्रियता से उन्हें तकलीफ

रायपुर। (Chattisgarh) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हंटर वाले बयान पर बोले पूर्व CM डॉ रमन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि पुरंदेश्वरी जी की सक्रियता से उन्हें तकलीफ हो रही है। प्रदेश में अगर किसानों को समस्याएं नहीं है तो 255 से ज्यादा किसानों ने क्यो आत्महत्याएं की।
(Chattisgarh) धान खरीदी , बारदाना समस्या को लेकर बीजेपी 22 जनवरी को किसानों के साथ जेल भरो आंदोलन करने जा रही है। किसानों को रुला रुला कर धान खरीदी का क्या मतलब है। बीजेपी के आंदोलन से मुख्यमंत्री को उन्हें तकलीफ होती है।