National: कंधार हाईजैक में यशवंत सिन्हा का बड़ा खुलासा, आतंकियों के कब्जे में जाने को तैयार थी ममता

नई दिल्ली। (National) पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन के धुर विरोधी यशवंत सिन्हा शनिवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए. आज कोलकाता में टीएमसी (TMC) की सदस्यता ग्रहण करने के बाद वे बीजेपी (BJP) पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) का चुनाव पूरे देश को एक अहम संदेश देगा.
(National)तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) में शामिल होने के बाद यशवंत सिन्हा ने कंधार अपहरण कांड पर एक सनसनीखेज खुलासा किया. उन्होंने कंधार घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जब आतंकवादियों ने विमान का अपहरण कर लिया था, तो कैबिनेट में चर्चा हो रही थी.
(National)a इस दौरान ममता बनर्जी (Mamta Banjree) ने खुद कहा था, कि उन्हें बंधक बनाकर आतंकियों के पास भेज दिया जाए, लेकिन शर्त ये होगी, कि बाकी यात्रियों को छोड़ दिया जाए. यशवंत सिन्हा(Yaswant Sinha) ने कहा, ” ममता बनर्जी ने ऑफर किया कि वो स्वयं हास्टेज बनकर जाएंगी वहां पर…लेकिन शर्त ये होनी चाहिए कि बाकी जो बंधक हैं उनको आतंकवादी छोड़ दें. वो उनके कब्जे में चली जाएंगी. उनको जो कुर्बानी देनी पड़ेगी वो कुर्बानी वो देंगी देश के लिए.”