Chhattisgarh

CG: विधायक लखेश्वर बघेल का सवाल- स्कूलों में अधिकांश टेबलेट खराब, कितनी राशि हुई खर्च और क्या हो पाएगा सुधार? शिक्षा मंत्री ने जवाब में कहीं ये बात….

रायपुर. विधायक लखेश्वर बघेल ने शासकीय शैक्षणिक संस्थाओं में बायोमेट्रिक टेबलेट से हाजिरी के संबंध में जानकारी मांगी है। स्कूलों में अधिकांश टेबलेट खराब,,, इसके लिए कितनी राशि खर्च की गई है और सुधार हो पाएगा क्या?

मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने जवाब में कहा की बच्चों की उपस्थिति और शिक्षकों की उपस्थिति निर्धारित करने के लिए व्यवस्था की गई है। वर्तमान में 7 टैबलेट उपयोगी और 636 टेबलेट अनुपयोगी है। खराब टेबलेट का सुधार शाला अनुदान निधि से किया जा सकता है। अनुप्रयोग की टेबलेट सुधार योग्य नहीं है।

आसंदी ने टिप्पणी करते हुए कहा कंपनी से पूरे मामले की जानकारी ली जाए। बच्चों के साथ यह धोखा है। पूरे मामले की जांच करते हुए कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करें।

विधायक का आरोप है की भंडार क्रय नियमों का पालन नहीं हो रहा है. विधायक ने आग्रह किया है. विधानसभा से समिति गठित कर जांच कराई जाए.

मंत्री प्रेम साय सिंह टेकामने कहा की जांच कराने लायक परिस्थितियां है। अनुपयोगी टेबलेट के सैंपल लिए गए थे और यह सुधार योग्य नहीं है।
आसंदी की ओर से व्यवस्था की गई. विधानसभा की ओर से जांच कमेटी पूरे मसले की जांच करेंगे।

Related Articles

Back to top button