छत्तीसगढ़
CGPSC ने 171 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन किया जारी, सबसे अधिक इन पदों पर भर्ती,एक क्लिक पर देखिए कब और कैसे करें आवेदन

रायपुर। राज्य सेवा अधिकारियों के 171 पदों पर भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने शुक्रवार को विज्ञापन जारी किया है. जारी विज्ञापन के मुताबिक डिप्टी कलेक्टर के 15, उप पुलिस अधीक्षक (Deputy Superintendent of Police) के 30 पदों के साथ अन्य पदों के लिए विज्ञापन जारी हुआ है.
प्रारंभिक परीक्षा के लिए 1 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से 30 दिसंबर को रात 11.59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे. आवेदन में त्रुटि सुधार 31 दिसंबर से 4 जनवरी 2022 तक किया जा सकता है. वहीं सशुल्क सुधार 5 जनवरी से 9 जनवरी 2022 तक किया जा सकता है.
(CGPSC) प्रारंभिक परीक्षा 13 फरवरी 2022 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. वहीं मुख्य परीक्षा के लिए 26, 27, 28 और 29 मई निर्धारित है.