CG: नक्सलियों ने 3 ट्रकों को किया आग के हवाले, राजपुर से पांच किलोमीटर दूर वारदात को दिया अंजाम, लकड़ी ढुलाई का होता था काम

नारायणपुर। जिले में नक्सलियों ने करीब 3 ट्रकों में आग लगा दी है. जिन ट्रकों को नक्सलियों ने आग के हवाले किया है, उससे लकड़ी ढुलाई का काम किया जा रहा था. नक्सलियों ने इस वारदात को हिरंगई झारा इलाके में अंजाम दिया है.  आगजनी के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. एसपी गिरिजाशंकर ने इस घटना की पुष्टि की है.

Korba: इस वजह से कलेक्ट्रेट परिसर में चावल की माला पहनकर प्रदर्शन में बैठा राजकुमार…..पढ़िए क्या है पूरा माजरा

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तीनों ट्रक में सेमल लकड़ी की ढुलाई की जा रही थी. यह सभी ट्रक जगदलपुर से यहां पहुंचा था. राजपुर से पांच किलोमीटर की दूरी पर नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

Exit mobile version