
दंतेवाड़ा। (Dantewada) 75 वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुकमा में 231 वीं वाहिनी के सीआरपीएफ कैंप कोण्डासांवली में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान खोली। पीडीएस की दुकान खोलकर सुरक्षाबलों ने यह साबित कर दिया कि हर कदम पर ग्रामीणों के साथ है। कोण्डासांवली कैंप में पीडीएस दुकान खुलने से कैंप के नजदीक स्थित गांव कोण्डासांवली के साथ बुद्धिपारा, दोरापारा, गुमड़ी, कमारगुड़ा, और धुर्मा के ग्रामीणों को अब दैनिक खाद्य प्रणाली लेने के लिए जगरगुण्ड़ा नहीं जाना होगा।
(Dantewada)सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान पर जाने को लेकर नक्सलियों ने ग्रामीणों को मना किया था, साथ ही अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी।
(Dantewada)इसके बावजूद ग्रामीण दुकान पर आए और राशन लेकर भी गए। कैंप के भीतर पीडीएस खुलने से ग्रामीणों का डर कम हो रहा है। साथ ही अपने क्षेत्र में विकास चाहते हैं। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की सराहना कर रहे हैं।