
गयानाथ@कोरबा. जमीन विवाद को लेकर दीपका थाना क्षेत्र के झाबर इलाके में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि एक महिला की कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। प्रार्थी फूलबाई ने इस संबंध में एसपी कार्यालय में शिकायत दी है. दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक बाबूलाल साहू,राजू देवांगन और फेंक राम अपने साथियों के साथ मिलकर उसके कब्जे की जमीन को हथियाने के प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने जमीन की चारदीवारी को भी तोड़ दिया। जिसका विरोध करने पर मारपीट व गाली गलौज किया गया। दीपका थाना पुलिस की माने तो शिकायत दीपका थाने में अभी नहीं हुई है। शिकायत आने पर कार्यवाही की जाएगी।