देश - विदेश

राइस मिलरों और ब्रोकरों के ठिकानों से 8 करोड़ की ब्लैकमनी सीज, कई जिलों के 25 ठिकानों पर IT ने दी थी दबिश

रायपुर। राइस मिलरों और ब्रोकरों के ठिकानों पर एक दिन पहले आयकर विभाग ने दबिश दी. छापामार कार्रवाई के दौरान 8 करोड़ रुपए की ब्लैकमॅनी को सीज कर लिया है…बता दें कि रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, नवापारा-राजिम, धमतरी, तिल्दा, महाराष्ट्र के गोंदिया और आंध्रप्रदेश के काकीनाडा के सभी 25 ठिकानों में छापामार कार्रवाई जारी रही…तलाशी के दौरान आईटी टीम को 14 बैंक लॉकर, ज्वेलरी, बोगस बिलिंग के दस्तावेज, प्रापर्टी, निवेश और कच्चे में कारोबार करने पेपर्स मिले है.

इन सभी के संबंध में पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही मूल्यांकन किया जा रहा है। बताया जाता है कि अब तक की जांच में राइस मिलरों और ब्रोकरों की 500-700 करोड़ की चल-अचल संपत्तियां मिली हैं। इन सब के दस्तावेजों को जांच के दायरे में लिया गया है। बताया जाता है कि राइस मिलर और ब्रोकरों द्वारा टैक्स चोरी करने अधिकांश कारोबार कागजों में किया जा रहा था।
छत्तीसगढ़ में कारोबार गोंदिया में बिलिंग

Related Articles

Back to top button