कबीर धाम(कवर्धा)जिले
CG Crime: अधेड़ व्यक्ति की निर्मम हत्या, अधेड़ का सिर कुचलकर उतारा मौत के घाट
संजू गुप्ता@कवर्धा। जिले में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। अधेड़ व्यक्ति की निर्मम तरह से हत्या कर दी गई। अधेड़ का सिर कुचलकर मौत के घाट उतार दिया गया।
मृतक की पहचान भुवन गंधर्व के रूप में हुई है। मौके पर पुलिस जांच के लिए पहुंची। कोतवाली टीम जांच में जुटी है। कोतवाली थाने के सरोदा बांध रोड की घटना है।