
मनीष सवरैया@महासमुंद। ज़िला पुलिस के सायबर सेल और सिंघोड़ा पुलिस ने लाखों रूपये कीमत की चांदी की सिल्ली और सोने के आभूषण अवैधानिक रूप से उड़ीसा बढ़गढ़ से परिवहन करने वालों से जप्त कर 102 की धारा के तहत कार्रवाई की जा रही है।
महासमुंद पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इको स्पॉट्स कार में 23.790 किलो चांदी और 81 ग्राम सोने के आभूषण जिसकी कीमत 22 लाख 31 हजार, 280 रुपए के अवैध रूप से परिवहन कर रहे दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिला पुलिस मामले को डीआरआई को आगे की तहकीकात के लिए सौंप दिया है।