CG: नहीं कम हो रही बाबा की परेशानी…..अब लगा ये आरोप…कालीचरण महाराज की बढ़ेगी मुश्किलें?
रायपुर। कालीचरण महाराज की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। अब कालीचरण के खिलाफ ठगी की शिकायत मिली है। महिला महाराष्ट्र की निवासी है। जिसने बाबा पर 25 हजार रुपए की ठगी का आरोप लगाया है। महिला ने रायपुर एसएसपी को लिखित शिकायत भेजी है। जिसमें लिखा है कि वैवाहिक जीवन में परेशानी के समाधान के लिए 2021 में कालीचरण से फोन पर बात हुई थी। बता दें कि धर्म संसद में विवादित बयान देने के बाद से कालीचरण महाराज के खिलाफ रायपुर समेत कई
5 हजार रुपए महिला ने बाबा के खाते में किया था पेटीएम
इसके लिए महिला ने बाबा के खाते में पेटीएम के द्वारा 5 हजार रुपए ट्रांसफर किए थे। फिर उन्होंने महिला को उपाय बताया। हालांकि महिला की बाबा से वाट्सएप पर लगातार बात हो रही थी। महिला ने बताया कि कालीचरण ने इस दौरान कहा था कि जीवन के लिए पैसा बहुत ज्यादा जरूरी है।
कालीचरण को केवल पैसे से मतलब
महिला ने आरोप लगाया है कि वैवाहिक जीवन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कालीचरण को कुल 25 हजार रुपये देने थे। महिला ने कहा कि कालीचरण को केवल पैसे से मतलब है। महिला ने आरोप लगाया है कि कालीचरण का महिलाओं से संबंध है जो उनके मोबाइल के वाट्सएप चैट से मालूम हुआ। एक दिन में उनसे मिलने गई थी। तब मुझे धक्का लगा। महिला ने आरोप लगाया है कि कालीचरण का महिलाओं से संबंध है।
महिला ने पीएम और पुलिस कमिश्नर को भी भेजा पत्र
आवेदन पत्र महिला ने आरोप लगाया है कि कालीचरण व्यायाम और ध्यान करते हैं, जिसे मैं साधना समझ रही थी। महिला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के साथ रायपुर पुलिस कमिश्नर को पत्र भेजा है।