छत्तीसगढ़दुर्ग

भिलाई में दो अलग-अलग स्‍थानों पर ईओडब्‍ल्‍यू- एसीबी की छापामार कार्रवाई, न्‍यू खूर्सीपार और नेहरु नगर में दी दबिश

भिलाई। छत्‍तीसगढ़ में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में हुए कथित कोयला और शराब सहित विभिन्‍न घोटालों की जांच कर रही राज्‍य सरकार की एजेंसी ईओडब्‍ल्‍यू- एसीबी ने आज छापा मार कार्यवाही की है। भिलाई में दो अलग-अलग स्‍थानों पर ईओडब्‍ल्‍यू- एसीबी ने छापामार कार्रवाई की है। जिन लोगों के यहां छापा पड़ा है वह पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी बताए जा रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार ईओडब्‍ल्‍यू- एसीबी की टीम ने आज तड़के न्‍यू खूर्सीपार और नेहरु नगर में दाबिश दी है। खुर्सीपार में पप्पू बंसल और नेहरू नगर पूर्व निवासी विजय भाटिया के यहां कार्यवाही चल रही है। बताया जा रहा है कि बसंल की लंबे समय से तलाश चल रही थी। बताते चले कि ईओडब्‍ल्‍यू- एसीबी फिलहाल शराब मामले की जांच कर रही है। इस मामले में ब्‍यूरो कारोबारी अरविंद सिंह और अनवर ढेबर को गिरफ्तार कर चुकी है। कोर्ट के निर्देश पर दोनों के हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जांच एजेंसी के सूत्रों के अनुसार भिलाई में छापा अरविंद सिंह और अनवर ढेबर से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर मारे गए हैं।

Related Articles

Back to top button