छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री ने सामूहिक भोज में श्रमिक भाईयों के साथ बैठकर बोरे-बासी का आनंद उठाया

रायपुर। बोरे-बासी तिहार में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रमिकों के साथ बोरे-बासी का स्वाद लिया। अथान, चटनी, भाजी, बड़ी-बिजौरी और गोंदली के साथ बोरे-बासी तिहार में सामूहिक भोज हुआ।