जहरीली शराब पीने से 5 की मौत, छठ के दिन परिवार में छाया मातम

सीतामढ़ी: महापर्व छठ के दौरान बिहार के सीतामढ़ी में कथित जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को लोगों ने चुलाई शराब का सेवन किया था. छठ पर्व को लेकर पहले जहां उल्लास था वहीं मौत के बाद पूरे पंचायत में मातम पसर गया है. जिन पांच लोगों की मौत हुई है उनकी पहचान स्नेही राय के बेटे विक्रम राय, नरहा गांव के रहने वाले बदामी राय के बेटे महेश राय, नागेंद्र राय के पुत्र अवधेश कुमार, बाबू नरहा निवासी राय जी महतो के बेटे संतोष कुमार, सुनमन्नी टोल के दुखरन राय के बेटे रामबाबू राय के रूप में हुई है.
चार लोगों का बिना पोस्टमार्टम अतिम संस्कार
कथित जहरीली शराब पीने से हुई मौत की घटना के बाद चार लोगों का बिना पोस्टमार्टम के ही परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया गया. लोगों के मौत की बात जब मीडिया के माध्यम से बात सामने आई तब पुलिस ने पांचवें मृतक अवधेश यादव का पोस्टमार्टम कराया है. लोगों के मौत की वजह पुलिस बीमारी बता रही है. जबकि गांव वाले और परिजन शराब पीने के बाद मौत की बात कह रहे हैं. इस घटना के बाद प्रशासनिक अमले में अफरातफरी मची है. चार लोगों की मौत के बाद इलाके में पुलिस सक्रिय हुई है. धड़ाधड़ छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने दो लोगों को शराब के साथ पकड़ा भी है.
लोगों की मौत की बात सामने आने के बाद बाजपट्टी थाना पर पहुंचे सीतामढ़ी एसपी मनोज तिवारी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना की जांच को लेकर पुपरी DSP विनोद कुमार और स्थानीय थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुमार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. वहींं ये बात भी सामने आ रही है कि सीतामढ़ी एसपी ने एक सब इंस्पेक्टर और एक चौकीदार का निलंबित कर दिया है.