
अनिल गुप्ता@दुर्ग. मंगलवार की सुबह एक महिला दुर्ग के महमरा एनीकेट पहुँची। और देखते ही देखते उफनती शिवनाथ नदी में छलांग लगा दी।महिला को डूबता देख गोताखोरों सहित मौके पर मौजूद 112 पुलिस की टीम के सदस्य भी नदी में कूदे और महिला की रेस्क्यू कर जान बचा ली है।
दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने घटना की जानकारी देते हुये बताया है, की महिला पारिवारिक विवाद से काफी परेशान थी। महिला का पति शराब पीकर मारपीट करता था, बच्चो के साथ भी गाली गलौज किया करता था। जिससे तंग आकर उसने आज नदी में कूदकर अपनी जान देनी चाही लेकिन गोताखोरों और डायल 112 कि टीम ने महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। रेस्क्यू के बाद उसका प्राथमिक उपचार कराया गया। उसके बाद उसे सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया गया है।