दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। जिला भाजपा की ओर से भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बेमेतरा के विधायक आशीष छाबड़ा के कार्यालय का घेराव किया गया था। घेराव के दौरान पुलिस की नाकामी के चलते सुरक्षा व्यवस्था को तोड़ते हुए भाजपा के कार्यकर्ता विधायक आशीष छाबड़ा के कार्यालय के मुख्य गेट तक पहुंच गए थे। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता भी सामने आ गए और इसको लेकर दोनों पक्षों में भारी विवाद हुआ था। मामला गाली गलौज तक पहुंच गया था। जिसके बाद किसी तरह से पुलिस ने मामले को शांत किया।
इसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विधायक कार्यालय से रैली निकालते हुए सीटी कोतवाली तक पहुंचे। जहां पर उन्होंने पुलिस प्रशासन की कार्य प्रणाली को लेकर सवाल खड़ा करते हुए जमकर नारेबाजी किया।
साथ ही पुलिस अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए विधायक कार्यालय के सामने अभद्र व्यवहार करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किए हैं।