छत्तीसगढ़

नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत महापरीक्षा अभियान, जिले में 5000 से अधिक परीक्षार्थी हुए शामिल

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण सरगुजा विलास भोसकर संदीपन के मार्गदर्शन में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत प्रौढ़ शिक्षार्थियों के आंकलन के लिए महापरीक्षा अभियान चलाया जा रहा है। बता दें कि राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर छत्तीसगढ़ के आदेशानुसार रविवार 17 मार्च को राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा 2024 का आयोजन किया गया। निरक्षरों को साक्षर करने के लिए चलाए जा रहे नव भारत साक्षर कार्यक्रम अंतर्गत मूलभूत साक्षरता व संख्यात्मक मूल्यांकन परीक्षा में सरगुजा जिले के लगभग 5000 से अधिक शिक्षार्थियों ने महा परीक्षा अभियान में भाग लिया। जिले के शहरी परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरगुजा नूतन कुमार कंवर एवं अपर कलेक्टर सुनील नायक तथा डिप्टी कलेक्टर बन सिंह नेताम एवं जिला परियोजना अधिकारी गिरीश गुप्ता ने परीक्षा में शामिल स्वच्छता दीदीयों का उत्साहवर्धन करते हैं उन्हें आगामी पांचवी ,आठवीं की परीक्षा में शामिल होने हेतु जागरूक एवं प्रेरित किया।

Related Articles

Back to top button