छत्तीसगढ़

CG के विशेष सचिव और आबकारी आयुक्त समेत पांच पर केस दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

नोएडा/रायपुर। ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर सामने आ रही है।  छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में ईडी ने ग्रेटर नोएडा के कासना थाने में FIR दर्ज कराई है। ग्रेटर नोएडा की एक कंपनी में नकली होलोग्राम छपे थे। ग्रेटर नोएडा से छत्तीसगढ़ होलोग्राम लाया जाता था।  जालसाजी की धाराओं में FIR दर्ज हुई है।  स्पेशल सेक्रेट्री अरुण पति त्रिपाठी, एक्साइज कमिश्नर निरंजन दास, IAS अनिल टुटेजा सुमित 5 पर FIR दर्ज किया गया है।  ग्रेटर नोएडा के कासना थाने में ईडी के उप निरीक्षक ने एफआईआर दर्ज कराई है। 

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में हुए करोड़ों के शराब घोटाले की जांच में पता चला है कि विधु गुप्ता की नोएडा स्थित मेसर्स प्रिज्म फोटोग्राफी सिक्योरिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने असली और नकली होलोग्राम बनाए थे। छत्तीसगढ़ के विशेष सचिव उत्पादक शुल्क अरुणपति त्रिपाठी आपूर्ति के लिए मूल व डुप्लीकेट होलोग्राम का विवरण उन्हें बताते थे। होलोग्राम की संख्या उसके हिसाब से मुद्रित करके भेजी जाती थी।

अरुणपति त्रिपाठी द्वारा उपलब्ध कराए गए नंबरों के होलोग्राम को सड़क मार्ग से छत्तीसगढ़ ले जाया जाता था। ईडी ने जांच के दौरान कंपनी से डुप्लीकेट होलोग्राम जब्त किए हैं । इस मामले में थाना कासना में अरुण पति त्रिपाठी (आईटीएस) स्पेशल सेक्रेट्री एक्साइज, निरंजन दास (आईएस) एक्साइज कमिश्नर, अनिल टुटेजा (आईएएस) विधु गुप्ता तथा अनवर ढेबर के खिलाफ के दर्ज किया गया है। इस मामले में आईपीसी की धारा 420, 468, 471, 473, 484 ,120- बी अंतर्गत केस दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button