छत्तीसगढ़बलौदाबाजार

सड़क किनारे खड़ी कार में मिली सरकारी कर्मचारी की लाश….पुलिस मामले के जांच में जुटी

बलौदाबाजार। जिले में सड़क किनारे खड़ी कार में सरकारी कर्मचारी का शव मिला है। इसकी सूचना राहगीरों ने कोतवाली पुलिस की दी, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

जानकारी के मुताबिक तलाशी के दौरान पुलिस को मृतक के पर्स से लाइसेंस और जिला निर्वाचन अधिकारी का ड्यूटी आदेश प्राप्त हुआ, जिससे उसकी पहचान बसंत कोशले के रूप में हुई है, जो कि आदिवासी विभाग में डाटा एंट्री आपरेटर के पद पर कार्यरत है। इस दौरान पुलिस को कार से शराब के बोतल, डिस्पोजल गिलास और मोबाइल बैग भी मिला है। पुलिस मौत के कारणों में जुटी हुई है।

जांच अधिकारी ने बताया कि राहगीरों ने सूचना दी है कि एक चालक कार के सीट पर बैठा है और उसमें कोई मूवमेंच नहीं हो रहा है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जब कार के दरवाजे को खोलकर चेक किया तो उक्त व्यक्ति की सांसे थम चुकी थी। पर्स में मिले लायसेंस व जिला निर्वाचन अधिकारी का ड्यूटी आदेश से उसकी पहचान बसंत कोशले डाटा एंट्री आपरेटर के रूप में हुई।

Related Articles

Back to top button