Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
छत्तीसगढ़महासमुंद

अवैध कबाड़ पर महासमुंद पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 17870 किलोग्राम लोहा बरामद, कीमत 7 लाख से अधिक

मनीष सवरैया@महासमुंद…अवैध कबाड पर महासमुंद पुलिस की बड़ी कार्यवाही की गई है. एक ट्रक वाहन में भरा 17870 किलोग्राम लोहे के कबाड जिसकी कीमत करीब 7,59,117रूपये बताया जा रहा है. पुलिस ने 1 आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक महासमुन्द भोजराम पटेल (IPS) द्वारा जिलें के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों एवं सायबर सेल की टीम को अवैध शराब, जुआ/सट्टा, अवैध कबाड, अवैध पदार्थ व अन्य आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने व कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य् में दिनांक 21अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली की सरायपाली से रायपुर की ओर एक कबाड़ी की गाडी जा रही है। उक्त सूचना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक, द्वारा अवैध कबाड के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु थाना पटेवा एवं साइबर सेल महासमुन्द की टीम को निर्देशित किया गया था। जिस पर थाना पटेवा की टीम एवं साइबर सेल की टीम द्वारा उक्त कबाड वाहनों पर निगाह रखी जा रही थी। एनएच 53 रोड थाना पटेवा के सामने से एक ट्रक वाहन क्रमांक OR 01 M 5079आई। जिसे रोककर पूछताछ करने पर चालक अपना नाम कमलेश बीन्द पिता बामदेव बीन्द उम्र 50 साल निवासी ग्राम जगदीशपुर लीलास थाना परसबेघा जिला जहानाबाद (बिहार) का निवासी होना बताया।

वाहन में लोड समानों के बारे में पूछताछ करने पर संतोषप्रद जवाब नही दिया वाहन को चेक करने पर वाहन में लोहे का कबाड समान पूरा भरा हुआ मिला. मौके पर उक्त सामानों के परिवहन एवं वाहन के संबध मे कोई खरीदी बिक्री का दो अलग अलग ई वे बील एक ही नंबर का होने से संदेहास्प्रद है।

उपरोक्त लोहे का कबाड समान चोरी होने के माकुल संदेह होने पर आरोपी कमलेश बीन्द पिता बामदेव बीन्द उम्र 50 साल निवासी ग्राम जगदीशपुर लीलास थाना परसबेघा जिला जहानाबाद (बिहार) के कब्जे से एक ट्रक वाहन क्रमांक OR 01 M 5079 कीमती करीब 5,50,000रूपये एवं वाहन में भरा लोहे का कबाड समान वजनी करीब 17870 kg कीमत करीब 7,59,117 रूपये कुल टोटल जुमला 13,09,117 रूपये को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्व थाना पटेवा में इस्तगासा क्रमांक 04/2022मे अपराघ धारा 41(1+4)जौ.फो., 379 भादवि के तहत् कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर महासमुंद भेजा गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द भोजराम पटेल थाना पटेवा व सायबर सेल की टीम द्वारा कार्यवाही की गई।

Related Articles

Back to top button