
चूड़ामणि उपाध्याय@सक्ती। जिले के नगर पंचायत डभरा में विकास कार्य के नाम पर भ्रष्टाचार हावी है,जिसके चलते ठेकेदार अपने मनमाने तरीके से निर्माण कार्य कर रहा है।
नगर पंचायात डभरा में बहुत से निर्माण कार्य जारी हैं,पर विकास कार्य के नाम पर ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारी अपना ही विकास कर रहें हैं। नगर के वार्ड क्रमांक दो में 13 लाख 81 हजार रुपए का नाली एवम सीसी रोड निर्माण हो रहा है,पर इस कार्य में तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि मानक से कम छड़ एवम दोनों ओर सेट्रिंग फ्रेम नहीं लगाए बिना कमजोर और छोड़ी नाली निर्माण की जा रही है।
ठेकेदार,नगर पंचायत के अधिकारी और जनप्रतिनिधि के सांठगांठ और कमीशन खोरी के चक्कर में सभी कायदे कानून दरकिनार हैं। नगर पंचायत डभरा के वार्ड नम्बर दो में नाली निर्माण का नगर पंचायत के इंजीनियर द्वारा ले आउट नहीं किया गया है। निर्माण का लागत बोर्ड नहीं लगाया गया है। मौके में कोई भी जिम्मेदार तकनीकी व्यक्ति भी नहीं है।
आपको बता दें की नगर पंचायत डभरा मे ठेकेदार व अधिकारी व जनप्रतिनिधियों के द्वारा गुणवक्ताहीन नाली एवम सीसी रोड निर्माण किया जा रहा है। ठेकेदार थूकपालिस करके अपने फायदे के लिए घटिया निर्माण कर रहें हैं। इस तरह शासन द्वारा दिये गये विकास कार्य मे ठेकेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधियों अपने फायदे के लिए निर्माण कार्य में भर्रासाही कर रहें हैं।