छत्तीसगढ़

दिग्गज आदिवासी नेता धर्मजीत सिंह ने थामा बीजेपी का दामन, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने किया स्वागत

रायपुर। दिग्गज आदिवासी नेता धर्मजीत सिंह ने भाजपा का दामन थाम लिया हैं। अंबिकापुर में भाजपा प्रदेश कार्य समिति की बैठक में वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भाजपा में शामिल होने की प्रक्रिया पूरी की। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने धर्मजीत सिंह का बुके भेंट कर स्वागत किया।


बता दे कि लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र के दिग्गज आदिवासी नेता धर्मजीत सिंह ने भाजपा ज्वाइन किया. केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह के सामने भाजपा ज्वाइन किया। धर्मजीत सिंह के साथ सैकड़ों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग कार्यक्रम में पहुंचे थे। जनजाति अधिकार सम्मेलन के जरिए आदिवासी समाज को साधने का प्रयास भाजपा कर रही है।

Related Articles

Back to top button