By Election: मरवाही उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने किया उम्मीदवार का ऐलान, जानिए

रायपुर. (By Election) मरवाही उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। डॉ. के.के धुव्र को मरवाही उपचुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के मुहर लगने के बाद कांग्रेस ने उम्मीदवार के नाम की घोषणा की है। इससे पहले भी डॉ. केके धुव्र के नाम पर मुहर लगने के सौ प्रतिशत कयास लगाए जा रहे थे। (By Election) क्यों कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

Chhattisgarh: सिर पर ‘उपचुनाव’, मगर बद से बदतर इस गांव के हालात, क्या बदलेगी तस्वीर?Video

(By Election) इधर एक दिन पहले बीजेपी ने मरवाही उपचुनाव के लिए डॉ. गंभीर सिंह को उम्मीदवार बनाया। बता दें, 3 नवबंर को मरवाही सीट पर मतदान होगा। और 10 नवंबर को रिज्लट अनाउंस किया जाएगा। हालांकि इस बार जेसीसीजे, कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है।

Ambikapur: तेज रफ्तार का कहर, जानिए कहां क्या हुआ….Video

Exit mobile version