देश - विदेश
हमें बचा लो’, ‘हम लुटेरे हैं,पुलिस हमारा एनकाउंटर कर देगी, पुलिस के सामने सरेंडर करने पहुंचे दो लुटेरे

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पिछली योगी सरकार और मौजूदा योगी सरकार 2.0 में बदमाशों में प्रशासन का खौफ दिखाती ऐसी तस्वीरें खूब सामने आई हैं.योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में अब बुलडोजर का खौफ भी खूब देखने को मिल रहा है.
अब मैनपुरी में दो लुटेरों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है. दोनों बदमाश सरेंडर करने एसपी ऑफिस पहुंचे थे. मैनपुर में पकड़े गए इन बदमाशों के हाथ में बैनर भी थे. इनपर लिखा था,’पुलिस हमारा एनकाउंटर कर देगी. हमें बचा लो’, ‘हम लुटेरे हैं, हमें जेल भेज दो.’ जानकारी के मुताबिक, मैनपुरी के किशनी इलाके में इन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. तब से पुलिस और सर्विलांस टीम इनके पीछे थी.