10 करोड़ 38 लाख 83 हजार 84 रुपए का टैक्स चोरी करने के आरोप में कारोबारी गिरफ्तार

रायपुर। केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) विभाग ने भिलाई के कारोबारी विनय कुमार टंडन को 10 करोड़ 38 लाख 83 हजार 84 रुपए की कर चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है।
विनय कुमार टंडन मेसर्स ओविया ट्रेडर्स नामक फर्म के संचालक हैं। उन्होंने फर्जी चालान के जरिए बिना माल या सेवाओं की आपूर्ति किए इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का लाभ उठाया, जिससे सरकार को भारी नुकसान हुआ। सीजीएसटी रायपुर के प्रधान आयुक्त राकेश गोयल के नेतृत्व में अधिकारियों ने विश्वसनीय खुफिया जानकारी और डेटा एनालिटिक्स के आधार पर जांच की। जांच में यह सामने आया कि आरोपी ने फर्जी बिल के जरिए आईटीसी का लाभ उठाया और उसे पास किया।
इसके अलावा, यह भी पता चला कि आरोपी के पास पहले से जीएसटी पंजीकरण था, जिसमें 1 करोड़ से अधिक बकाया था। इस बकाए का भुगतान न करने के बजाय, आरोपी ने धोखाधड़ी करने के लिए अपनी पत्नी के नाम से एक और जीएसटी पंजीकरण करवा लिया। पार्याप्त सबूत मिलने के बाद, क्योंकि धोखाधड़ी में आईटीसी की राशि 5 करोड़ से अधिक थी, आरोपी को सीजीएसटी अधिनियम, 2017 की धारा 69 के तहत गिरफ्तार किया गया। उन्हें दुर्ग जिला न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया और 28 मार्च को दुर्ग की सेंट्रल जेल भेजा गया।