छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर

स्कूली बच्चों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, कई बच्चे घायल, पिकनिक से लौट रहे थे वापस

सरगुजा।  स्कूली बच्चों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। हादसे में कई बच्चों के घायल होने की खबर है। मामला मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना इलाके की बतायी जा रही है। 

जानकारी के मुताबिक 50 स्कूली बच्चे धमतरी से मैनपाट पिकनिक मनाने आए थे। वापस लौटते वक्त बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसा वापस के दौरान काली मंदिर के पास घटी। घटना की सूचना के बाद कलेक्टर कुंदन कुमार ने तुरंत रेस्क्यू के आदेश दिये। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और फिर बच्चों को बाहर निकाला। 112 सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस बस में बैठे बच्चों को बाहर निकाल रही है।

Related Articles

Back to top button