देश - विदेश

मिचेल जॉनसन पर डेविड वार्नर के मैनेजर ने साधा निशाना…. ‘थैंक्स गॉड, वह सिलेक्टर नहीं हैं;

नई दिल्ली: पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने डेविड वार्नर की जमकर आलोचना की. साथ ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बेली बरसे. दरअसल, मिचेल जॉनसन ने कहा था कि जिस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया का नाम खराब किया, अब उसी खिलाड़ी को हीरो की तरह विदाई देने का काम किया जा रहा है. डेविड वार्नर बॉल टेम्परिंग में प्रमुख साजिशकर्ता था. इसके बाद उस्मान ख्वाजा ने अपने साथी खिलाड़ी डेविड वार्नर का बचाव किया. बहरहाल, अब डेविड वार्नर के मैनेजर ने मिचेल जॉनसन पर तंज कसा है.

‘शायद जॉनसन नहीं जानते कि वार्नर अब भी टेस्ट टीम का हिस्सा हैं’

डेविड वार्नर के मैनेजर जेम्स एर्स्किन ने पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि शायद मिचेल जॉनसन नहीं जानते कि डेविड वार्नर अब भी टेस्ट टीम का हिस्सा हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि डेविड वार्नर अभी भी ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज हैं. जेम्स एर्स्किन कहते हैं कि किसी को भी हेडलाइन मिल सकती है, लेकिन तथ्य यह है कि डेविड वार्नर का चयन बिल्कुल लॉजिकल है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मिचेल जॉनसन जिस तरह की बातें कर रहे हैं, उससे वह बेहद कंन्फ्यूज हैं.

उस्मान ख्वाजा ने डेविड वार्नर के लिए क्या कहा?

इससे पहले उस्मान ख्वाजा ने डेविड वार्नर का बचाव किया. साथ ही स्टीव स्मिथ पर अपनी बात रखी. उस्मान ख्वाजा ने कहा कि डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ मेरे लिए हीरो हैं. दोनों तकरीबन 1 साल तक क्रिकेट से दूर रहे. उन्होंने जो गुनाह किया, उसकी सजा मिली. कोई परफेक्ट नहीं है, मिचेल जॉनसन परफेक्ट नहीं हैं. ना तो डेविड वार्नर परफेक्ट हैं, ना ही स्टीव स्मिथ. उन्होंने कहा कि डेविड वार्नर ने क्रिकेट के लिए जो किया, उसे सकारात्मक तौर पर देखना चाहिए. मिचेल जॉनसन का यह कहना कि डेविड वार्नर और सैंडपेपर स्कैंडल में शामिल कोई शख्स हीरो नहीं है, मैं इससे पूरी तरह असहमत हूं.

Related Articles

Back to top button