मुंगेली
COVID-19 वैक्सीन की मॉक डिल, 3 ब्लाकों से 75 फ्रंटलाइन वारियर्स, कलेक्टर ने दी जानकारी

नवनीत शुक्ला@मुंगेली। (COVID-19) कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा के लिए आने वाले कुछ समय में लोगों को टीकाकरण के पूर्व आज जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में वैक्सीनेशन के ट्रायलरन पूर्वाभ्यास (मॉक डिल) किया गया। जिले के तीनों ब्लाकों से 75 फ्रंटलाइन वारियर्स मौजूद रहे।
Farmer Protest: आठवें दौर की बातचीत शुरू, किसान संगठनों ने कानून वापस लेने की मांग
(COVID-19) इस अवसर पर कोविड-19 वैक्सीनेशन के राजस्तरीय नोडल अधिकारी डॉ. अमर सिंह ठाकुर एवं कलेक्टर पी.एस एल्मा मौजूद रहे। (COVID-19) कलेक्टर ने वैक्सीन के रखरखाव और उसके उठाव की जानकारी दी। वही राज्य नोडल अधिकारी ने बताया कि 11 जिलों में आज से मार्कडिल की शुरुआत हुई है। ताकि वैक्सीनेशन के समय किसी प्रकार की कोई परेशानियां लोगों को न हो ।