लाला उपाध्याय@जांजगीर चांपा। (Janjgir) जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तुस्मा के पूर्व सरपंच ने वर्तमान सरपंच व ग्रामीणों के साथ शिवरीनारायण थाना पहुंचे। जहां पर तुस्मा के बीडीसी सरिता साहू के परिवार वालो के खिलाफ लिखाई दबंगई और गाली गलौच करने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराया। मामला तालाब सफाई का है।
(Janjgir) जानकारी के मुताबिक वर्तमान सरपंच कोमल पटेल के कहने पर पूर्व सरपंच तालाब की सफाई करवा रहे थे.
तभी वहां पर बीडीसी सरिता साहू के बेटे और देवर मौके पर पहुंचे। तालाब में सिर्फ मछली पालन की बात कहकर दबंगई करने लगे। साथ ही ग्रामीणों को धमकी देकर उन्हें सफाई करने से रोक दिया।
Elephant knock: इस जिले में हाथियों के दल ने फिर दी दस्तक, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
(Janjgir) तब पूर्व सरपंच सनी ने वर्तमान सरपंच कोमल पटेल को इस बात से अवगत कराया। जिसके बाद उन्होंने पूरे पंचायत के लोगो के साथ जाकर बीडीसी के परिवार वालो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। अब देखना यह होगा कि शिवरीनारायण पुलिस ऐसे दबंगों के ऊपर क्या कार्यवाही करती है