छत्तीसगढ़

cut in syllabus : 10 वीं और 12 वीं के छात्रों को मिलेगी राहत, 10 वीं से 12 वीं के कक्षा के सिलेबस में 30 से 40 प्रतिशत की कटौती, निर्देश वेबसाइट पर अपलोड

रायपुर। (cut in syllabus) कोरोना महामारी को देखते हुए स्कूल खोलने की अनिश्चितता को देखते हुए सिलेबस में कटौती का निर्णय लिया गया है। इस बार 10 वीं से 12 वीं के कक्षा के सिलेबस में 30 से 40 फीसदी तक कटौती की जाएगी।

(cut in syllabus) सचिव व्हीके गोयल के मुताबिक कक्षा 10वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम में कटौती के साथ-साथ असाइनमेंट के जरिये शिक्षा और मूल्यांकन की व्यवस्था इस साल भी जारी रहेगी। अगस्त माह से जनवरी माह तक कुल 6 असाइनमेंट जारी किये जायेंगे। पहला असाइनमेंट अगस्त माह के आखिरी सप्ताह में जारी किया जायेगा। (cut in syllabus) उसके बाद मंडल की तरफ से प्राचार्यों के लिए दिशा निर्देश वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button