देश - विदेश

संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से होगा शुरू, 1 फरवरी को सरकार पेश करेगी अंतरिम बजट; जानिए कब तक चलेगा सेशन

नई दिल्ली। संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा और यह 9 फरवरी तक चलेगा. सत्र की शुरुआत 31 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ होगी. वहीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट 1 फरवरी को लोकसभा में पेश करेंगी.

ये बजट सत्र काफी अहम है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसके बाद अप्रैल और मई में लोकसभा चुनाव हो सकते हैं. ऐसे में सरकार अंतरिम बजट में कई महत्वर्पूण घोषणाएं चुनाव को ध्यान में रखते हुए कर सकती है.

समाचार एजेंसी के मुताबिक 31 जनवरी से लेकर 9 फरवरी तक बजट सत्र के चलने की संभावना है। सरकार एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेगी। हालांकि, लोकसभा चुनाव के बाद नई सरकार पूर्ण बजट पेश करेगी। बता दें कि 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त होने वाला है। ऐसे में लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले सरकार अंतरिम बजट पेश करेगी। सनद रहे कि 2019 में 10 मार्च को लोकसभा चुनावों का एलान हुआ था। इस दौरान 11 अप्रैल से लेकर 19 मई के बीच सात चरणों में चुनाव संपन्न हुआ था।

Related Articles

Back to top button