देश - विदेश

अब तो दया करो प्रभु ! बारिश से ‘जलमग्न’ शहर..पुलिस चौकी डूबी और वहीं कार…जनता परेशान

इस साल लगातार हो रही बारिश से हाहाकार मच गया है. भारी बारिश के बीच कुछ सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं, जो आपको हैरान और परेशान कर देती है.. जिसे देखकर एक बार आप भी शॉक्ड हो जाते हैं..ऐसी ही तस्वीर गुजरात राज्य से सामने आ रही है..प्रदेश का जामनगर जलमग्न हो चुका है… हालात ऐसे की पानी ने पुलिस चौकी को डुबो दिया वहीं कार को बहा ले गई..

राजकोट में जलभराव

राजकोट में भारी बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव हो गया है, जिसके कारण एक बाइक चालक पानी के बहाव में बह गया. मौके पर बाइक चालक को बचा लिया गया, लेकिन उसकी गाड़ी बह गई. 

सेना की 6 टुकड़ियां आवंटित

केंद्र सरकार ने गुजरात में राहत-बचाव और आपदा प्रबंधन के लिए सेना की 6 टुकड़ियां आवंटित की हैं. देवभूमि द्वारका, आनंद, वडोदरा, खेड़ा, मोरबी और राजकोट जिलों में सेना की टुकड़ियां तैनात की गई हैं. 

गुजरात के भरूच में मूसलाधार बारिश के चलते नर्मदा नदी खतरे के निशान पर पहुंच चुकी है. इसलिए निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को स्थानांतरित किया जा रहा है. 

Related Articles

Back to top button