BSNL के इस दिवाली गिफ्ट से यूजर्स खुश, मिलेगी सुपरफास्ट 4G कनेक्टिविटी
नई दिल्ली। BSNL ने यूजर्स को दिवाली के मौके पर दोहरी खुशी दी है। कंपनी ने हाल ही में अपना लोगो और स्लोगन बदला है। साथ ही, कंपनी ने 7 नई सर्विस लॉन्च की है, जिसका फायदा कंपनी के लाखों यूजर्स को मिलेगा। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने यूजर्स को बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी देने के लिए पूरे देश में 41,000 नए 4G मोबाइल टावर लगा दिए हैं। अगले साल जून तक कंपनी का लक्ष्य 1 लाख 4G मोबाइल टावर लगाने का है।
BSNL ने अपने आधिकारिक X हैंडल से यह जानकारी शेयर की है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि एक और माइलस्टोन पूरा हो गया है। 41,000 4G साइट्स ऑन एयर हो गया है। कंपनी पूरे भारत में 4G कवरेज को बेहतर बनाने के लिए तेजी से काम कर रही है ताकि यूजर्स को कम खर्च में बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके। BSNL के 4G मोबाइल टावर की खास बात यह है कि इसमें लगने वाले सभी इक्विपमेंट्स और डिवाइस स्वदेशी तकनीक से बने हैं और भारत में ही बनाए गए हैं।
1 लाख टावर लगाने का लक्ष्य
पिछले दिनों संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि BSNL की 4G/5G सर्विस अगले साल जून में लॉन्च होगी। कंपनी इसके लिए 1 लाख मेड इन इंडिया मोबाइल टॉवर लगा रही है। सरकार ने इस साल के बजट में BSNL और MTNL को रिवाइव करने के लिए 80 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड अलोकेट किया है। इस फंड का इस्तेमाल सरकारी दूरसंचार कंपनी के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए किया जाएगा।