Chhattisgarh
Chhattisgarh: 2020 बैच के 6 IAS ऑफिसर को मिला छत्तीसगढ़ कैडर, 2 महिलाएं भी शामिल, कई वर्षों बाद होम कैडर का कोई नहीं

रायपुर। (Chhattisgarh) डीओपीटी ने 179 चयनित आईएएस अफसरों को उनके कैडर आवंटित कर दिए हैं। छत्तीसगढ़ को 2020 बैच के 6 आईएएस अफसर मिल हैं। (Chhattisgarh) इस बार 179 आईएएस में किसी को होम कैडर नहीं मिला है।
(Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ में आईएएस बने अफसरों में दो झारखंड के हैं। ऑल इंडिया 73वीं रैंक पाने वाले झारखंड के अभिषेक कुमार, 182 रैंक पाने वाले ओड़िशा के कुमार विश्वरंजन, 356 रैंक पाने वाले झारखंड के प्रतीक रंजन, 413 रैंक पाने वाली यूपी की स्वेता सुमन, 432 रैंक पाने वाली दिल्ली की सुरूचि सिंह और 822रैंक पाने वाले महाराष्ट्र के नंदनवार हेमंत रमेश छत्तीसगढ़ में आईएएस बनेंगे।