कांकेर (उत्तर बस्तर)
BSF के जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, कोयलीबेड़ा क्षेत्र के कैंप में था पदस्थ, अंतागढ़ SDOP ने की पुष्टि

कांकेर। जिले के BSF कैंप में जवान ने खुद को गोली मार ली. इस घटना में जवान ने मौके पर दम तोड़ दिया. मृतक जवान प्रदीप शुक्ला उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. वह कोयलीबेड़ा क्षेत्र के BSF कैंप में तैनात था. वह चौथी बटालियन का जवान था। आत्महत्या की पुष्टि एसडीओपी अंतागढ़ कौशलेंद्र पटेल ने की है। जवान के इस कदम से बीएसएफ कैंप में अफरा-तफरी का माहौल है। नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों की आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ रहे है. इसको लेकर पुलिस के द्वारा स्पंदन अभियान भी चलाया जा रहा है. लेकिन जवानो की आत्महत्या की घटना हो रही है.