रायपुर
बहन के घर भाई की हत्या, राखी से एक दिन पहले होटलकर्मी ने दी वारदात को अंजाम

रायपुर. राजधानी में राखी से एक दिन पहले होटलकर्मी ने मजदूर को छत्त से धकेलकर उसकी हत्या कर दी…बताया जा रहा है कि… होटल कर्मी देवा विश्वकर्मा (32 वर्ष) को छत्त पर देखकर मृतक संतोष ने आपत्ति जताई…इस बात से आक्रोशित होटलकर्मी ने पहले उसे लकड़ी के बत्ते से पीटा…और फिर छत्त से नीचे धक्का दे दिया..नीचे गिरने से उसके सिर पर गंभीर चोंटे आई …और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया…इस वारदात को मृतक की 10 साल की बेटी ने देखा…जिसे पुलिस ने मुख्य गवाह बनाया है..शनिवार रात की घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. अस्पताल में रविवार सुबह संतोष की मौत हुई. रक्षाबंधन के एक दिन पहले हुए हत्याकांड से बीरगांव में किराये पर लेकर रह रही है. मामला उरला थाना क्षेत्र के बीरगांव का है…बता दें कि मृतक संतोष सोनी बीरगांव में अपनी बहन के घर किराए में मकान लेकर रहता था..