रक्षाबंधन के दिन शेयर बाजार में भी हरियाली, सेंसेक्स 243 और निफ्टी 95 अंकों की बढ़त के साथ खुले
मुंबई। हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में खुले। सेंसेक्स 243.41 अंकों की बढ़त के साथ 80,680.25 अंकों पर खुला तो वहीं दूसरी ओर निफ्टी भी 95.20 अंकों की बढ़त के साथ 24,636.35 अंकों पर खुला। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स की 30 में से 20 कंपनियों के शेयर हरे निशान में खुले तो वहीं बाकी की बची 10 कंपनियों के स्टॉक्स लाल निशान में खुले। आज NTPC के शेयर सबसे ज्यादा 1.68 प्रतिशत, टाइटन 1.39 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.20 प्रतिशत, आईटीसी 1.10 प्रतिशत, एसबीआई 0.76 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर, महिंद्रा एंड महिंद्रा सबसे ज्यादा 1.19 प्रतिशत और नेस्ले इंडिया 0.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ ट्रेडिंग कर रहे थे।
शुक्रवार को शानदार तेजी के साथ बंद हुए थे भारतीय बाजार
बताते चलें कि पिछले हफ्ते शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार शानदार बढ़त के साथ बंद हुए थे। शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 1,330.96 अंकों (1.68 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 80,436.84 अंकों पर बंद हुआ था। इसके अलावा निफ्टी 50 भी 397.40 अंकों (1.65 प्रतिशत) की तेजी के साथ 24,541.15 अंकों पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुक्रवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 766.52 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे थे।