Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
देश - विदेश

Corona वायरस का ताडंव, पिछले 24 घंटे में तोड़े सारे रिकॉर्ड, सामने आए डरावने आंकड़े

नई दिल्ली। देश में पहली बार कोरोना (Corona ) संक्रमण के एक दिन में 75 हजार से अधिक नये मामले सामने आए हैं। जिससे संक्रमितों की संख्या 33 लाख के पार हो गई है। इस दौरान संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या अपेक्षाकृत कम रहने से सक्रिय मामले 18 हजार से अधिक बढ़ गए।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 75,760 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 33,10,235 हो गया। कोरोना मरीजों की संख्या में हुई यह रिकॉर्ड वृद्धि दुनिया के किसी भी देश में एक दिन में दर्ज किया गया तीसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है।

इससे पहले अमेरिका में 17 जुलाई को 76,930 और 25 जुलाई को 78,427 मामले सामने आए थे जबकि भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में सबसे बड़ा उछाल 22 अगस्त को दर्ज किया गया था। उस दिन भारत में 70,488 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था।

पिछले 24 घंटों के दौरान 56,013 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे कोरोना से मुक्ति पाने वालों की संख्या 25,23,772 हो गयी है। स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नये मामले अधिक होने से सक्रिय मामलों में 18,724 की वृद्धि हुई है और इनकी संख्या 7,25,991 हो गयी है।

(Corona ) देश के केवल आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस दौरान मरीजों की संख्या कम हुई है तथा इस अवधि में 1023 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 60,472 हाे गयी। देश में सक्रिय मामले 21.93 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 76.24 प्रतिशत है जबकि मृतकों की दर 1.83 प्रतिशत है।

(Corona ) कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 6,956 बढ़कर 1,73,195 हो गयी तथा 295 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 23,089 हो गया। इस दौरान 7,637 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,22,427 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।

आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजाें की संख्या 2276 बढ़ने से सक्रिय मामले 92,208 हो गये। राज्य में अब तक 3541 लोगों की मौत हुई है, वहीं कुल 2,86,720 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

Surrender: 5 नक्सली हिंसा की राह छोड़ जुड़े मुख्यधारा से, किया आत्मसमर्पण, भीमा मंडावी की हत्या में थे शामिल

कोरोना संक्रमण के मामलों में पूरे देश में चौथे स्थान पर स्थित दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 1198 की वृद्धि हुई है और यहां अब 83,627 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 5,091 पर पहुंच गया है तथा अब तक 2,11,688 लोग स्वस्थ हुए हैं।

Related Articles

Back to top button