देश - विदेश
National: सांस के लिए सांस टूटी, गुरुग्राम के बाद रेवाड़ी में ऑक्सीजन की कमी से 4 मरीजों की मौत, परिजनों ने प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप

नई दिल्ली। (National) हरियाणा में ऑक्सीजन की कमी की वजह से चार और मरीजों ने रविवार को दम तोड़ दिया. और अब रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल में भी चार कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है. परिजनों का आरोप है कि ऑक्सीजन की कमी की वजह से उनकी जान गई.
(National) परिजनों का कहना है कि अगर समय रहते ऑक्सीजन मिल जाती, तो उनकी जान बचाई जा सकती थी.
(National) प्रशासन को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, वैसे ही तुरंत ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाए गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
इस बीच कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव अस्पताल में परिजनों से मिलने भी पहुंचे. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के पास संसाधन नहीं है. प्राइवेट अस्पतालों को भी पूरी सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं.