बलरामपुर

Breaking News: ढ़ाबे पर नक्सली को दिया जाता था पनाह.. मुखबिर कि सुचना पर पुलिस को मिली बड़ी सफलता ढ़ाबाके मालिक भी गिरफ्तार

आनंद कुमार@बलरामपुर। (Breaking News) बरियों थाना अन्तर्गत बघिमा  में मुखबिर की सूचना पर बरियों पुलिस को बघिमा में संचालित ढाबा से बुधवार को नक्सली को गिरफ्तार किया था पुलिस ने नक्सली के सहयोगी के रूप में ढाबा संचालक को गिरफ्तार किया था गिरफ्तारी के 24 घंटे बाद पुलिस ने इस मामले में प्रेसवार्ता किया और फिर बताया कि ढाबे में नक्सलियों को दी जाती थी पनाह

नक्सली को पकड़ा तो ढाबा का खुला पोल

पुलिस ने आज इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि नक्सली अनिल यादव पिता रंजन यादव  रांची के नामकुम का रहने वाला है और सामरी में 2 साल पहले हुए आगजनी में शामिल था।पुलिस लगातार इसकी तलाश कर रही थी लेकिन पुलिस ने जब इस नक्सली को पकड़ा तो ढाबा कनेक्शन सामने आया है पुलिस ने नक्सली को जिस ढाबे से गिरफ्तार किया है वहां का ढाबा संचालक रविन्द्र शर्मा भी नक्सलियों का सहयोगी है और वह भी रांची के ही रहने वाला है और यहां गुप्त रूप से रहकर नक्सलियों को पनाह दे रहा था।

पुलिस ने जब ढाबे की तलाशी ली तो वहां से झारखंड की बनी हुई अंग्रेजी शराब के साथ ही 1 नग एयर पिस्टल,एक तलवार,एक खुखरी और एक गड़ासा जप्त किया है।

ढाबे से नक्सली की गिरफ्तारी होने के बाद रायपुर से पहुंचे नक्सल डीआईजी सरगुजा आईजी एसबी और पुलिस की टीम ने रात भर नक्सली और उसके सहयोगी से पूछताछ किया सुबह 3 बजे पुलिस की पूछताछ खत्म हुई और आज इसमे प्रेस कांफ्रेंस की गई है।रायपुर से आई अधिकारियों की टीम को नक्सलियों ने क्या बताया और इनका शहरी कनेक्शन क्या है पुलिस ने अभी इस बात का खुलासा नही किया है लेकिन ढाबे से नक्सली की गिरफ्तारी कई सवाल खड़े कर रही है

Related Articles

Back to top button